गढ़वा, मई 4 -- बिशुनपुरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में रमना-बिशुनपुरा वाया मझिआंव सड़क अक्सर जाम की समस्या होती है। प्रखंड मुख्यालय के अपर बाजार चौक पर यह समस्या अधिक कष्टप्रद होती है। उसका खमियाजा स्थानीय व्यवसायी से लेकर आम लोग और राहगीर भुगतते हैं। अपर बाजार चौक से लेकर झारखंड ग्रामीण बैंक तक अक्सर जाम लगा रहता है। उससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड के विभिन्न गावों से बाजार में सामान खरीदारी और प्रखंड कार्यालय के काम से लोग आते हैं। दुकानों से सामान खरीदारी करने के दौरान दोपहिया व चारपाहिया वाहन सड़क किनारे खड़ा देते हैं। उसके कारण भी जाम लगता है। छोटे-बड़े वाहन घंटों जाम में फंसी रहती हैं। अपर बाजार चौक से लेकर ग्रामीण बैंक तक करीब एक किलोमीटर हर दिन गाड़ियां जाम में कमोबेश फंस जाती हैं। कभी-कभी तो घंटों जाम ल...