मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रमना गुरुद्वारा में मंगलवार को लोहड़ी का पर्व मनाया गया। सिख समुदाय के लोगों ने ठंड के बीच आग जलाकर परिक्रमा की और सुख-समृद्धि की कामना की। गुरुद्वारा प्रबंधक गुरुजीत सिंह साई ने बताया कि गुरुद्वारा में महिलाओं ने कीर्तन किया और नए जोड़ों व बच्चों ने आग के सात फेरे लिए। मूंगफली, तिल व गुड़ आग में अर्पित किए गए, जो अच्छी फसल का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि लुधियाना से सरदार बलबीर सिंह के दो बेटे पहुंचे थे। उनके बड़े बेटे को एक पुत्री हुई थी। छोटे बेटे की इसी वर्ष शादी हुई थी। बेटा-बहू और पोती ने अग्नि का फेरा लिया। हरिसभा चौक के डॉ. गुरुजीत सिंह के पुत्र विक्की की इसी वर्ष शादी हुई है। वे अपने बेटे बहू के साथ पहुंचे थे। बेटे-बहू ने लोहरी के फेरे लेकर गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया। छ...