वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, संवाद। रमना कूड़ा प्लांट में संविदा पर तैनात चालक 24 वर्षीय लवकुश पटेल ने मंगलवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार सुबह गार्ड पहुंचा तो कमरे में फंदे से लटकता हुआ शव मिला। लवकुश राजातालाब थाना क्षेत्र के गजापुर का निवासी था। लवकुश अक्सर रात में अपने घर चला जाता था। एक माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसने मंगलवार रात घर पर फोन कर बताया कि वह रात में गार्ड के साथ प्लांट पर ही रुकेगा। गार्ड का घर प्लांट से करीब एक किलोमीटर दूर है। रात में दोनों ने शराब पार्टी की। इसके बाद गार्ड अपने घर चला गया। सुबह पहुंचा तो फंदे से शव लटका देख सन्न रह गया। लवकुश के परिजनों एवं लंका पुलिस को सूचना दी। गार्ड ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रात में लवकुश ने अपनी पत्नी से बात की। इसके बाद 2-3 बार अपनी गर्लफ्रेंड को भी फोन किया था...