मुंगेर, अप्रैल 9 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। बुधवार को होने वाले रमनकाबाद पश्चिमी पैक्स चुनाव के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। पैक्स चुनाव के लिए मंगलवार की शाम को मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ तीन मतदान केन्द्र पर रवाना किया गया। शाम तक सभी अपने-आपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आवश्यक तैयारी में लग गए। इस दौरान बीडीओ अपने सहयोगियों के साथ वहां मौजूद थीं। सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। तीन अभ्यर्थी मैदान में डटे हुए हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1624 मतदाता करेंगे। चुनाव का समय सुबह 7:00 से दिन के 3:00 तक निर्धारित की गई है। बुधवार को ही देर शाम तक मतों की गिनती की जाएगी। हथिया समदा उच्च विद्यालय में ही तीन मतदान केंद्र बनाया गया है। बीडीओ सह आरओ प्रियंका कुमारी ने जानकारी देते बताया कि मतदान की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।म...