चंदौली, फरवरी 6 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रमदतपुर गांव के बस्ती में वर्षों से आने जाने के लिए कोई मार्ग नहीं बना है। ग्रामीण पोखरी की जमीन से होकर आते जाते है। बरसात के दिनों में चलना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार शिकायत के बाद भी न बनवाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया। रमदतपुर गांव के बस्ती में करीब दो दर्जन ग्रामीणों के घरों तक आने जाने के लिए कोई मार्ग नही बनाया गया है। सबसे ज्यादा मुसीबत बरसात के दिनों में होती है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव के इस पुरवा के लोगो के लिए मार्ग नही बनाया गया है। ग्रामीण ग्रामीण प्राथमिक वद्यिालय के पास पोखरी की जमीन से होकर जाते है । गर्मी के दिनों में तो आते जाते रहते है कन्तिु बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बच्...