मथुरा, मई 29 -- मंदिरों से मोबाइल चुराकर सस्ते दामों में बेचने के एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार की रात को नंदनवन कट के पास से गिरफ्तार कर किया। गुरुवार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की। रमणरेती पुलिस चौकी प्रभारी कपिल कुमार कांस्टेबल नितिन कुमार, अमन व राजवीर के साथ बुधवार की रात को क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। प्रेम मंदिर तिराहा के पास पहुंचने पर मुखबिर ने सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए नंदनवन कट के समीप से युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रंजीत जाटव निवासी अम्बेडकर नगर, भास्कर हास्पिटल के बराबर वाली गली थाना जमुनापार बताया। उसकी पीठ पर लदे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें विभिन्न कंपनी के सात मोबाइल फोन बरामद हुए। मोबाइल के बारे में उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इन मोबाइल को मंदिरों...