सीवान, मार्च 21 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। इस्लाम माह का सबसे पाक व बा बरकत महीना माहे रमजान का महीना चल रहा है। जहां गुरुवार को 19 वाँ रोजा रख रोजेदारों ने खुदा की इबादत की। जैसे जैसे रमजान माह के एक एक दिन गुजर रहा है वैसे वैसे रोजेदार अपने रोजे को रख खुदा के हर एक इबादत में मशगूल दिख रहा है। इस माह में पांच वक्त की नमाज के साथ साथ तरावीह की नमाज, कुरआन की तिलावत करते हुए जरूरतमंद की मदद करने और सामाजिक काम करने का बहुत महत्व है। जिसका ख्याल रखते हुए हर रोजेदार नेकी का काम करते हुए खुदा की बारगाह में इबादत कर रहा है। वहीं मौलाना काशिफ रजा ने बताया कि कुरआन में लिखा है, 'तुम पर रोजे किए गए हैं जिस प्रकार तुमसे पहले के लोगों पर अनिवार्य किए गए थे ताकि तुम डर रखने वाले बन जाओ, तुम्हे खुदा की राह में परहेजगारी पैदा हो सके। इसके साथ ही रोजा न...