वडोदरा, मार्च 3 -- गुजरात के वडोदरा में रमजान के महीने को लेकर एक आदेश पर हंगामा हो रहा है। वडोदरा प्राइमरी एजुकेशन कमिटी की ओर से मुस्लिम बच्चों के लिए रमजान में अलग टाइमिंग की घोषणा की गई है। विश्व हिंदू परिषद इसके विरोध में उतर आया है। रविवार को हिंदुवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए इस आदेश को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो हिंदू छात्रों को भी इसी तरह की राहत श्रावण और नवरात्रि में दी जाए। गुजरात वीएचपी के प्रवक्ता हितेंद्र राजपूत ने फेसबुक पर लिखा, 'मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई की सरकार यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू करने की तैयारी कर रही है दूसरी तरफ वडोदरा एजुकेशन कमिटी ने एजुकेशन डिपार्टमेंट में धर्म आधारित तुष्टिकरण को बढ़ाने वाला सर्कुलर जारी किया है। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि त...