लखनऊ, फरवरी 24 -- रमजान को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में हुई बैठक लखनऊ, संवाददाता। हर साल की तरह इस बार भी लखनऊ की जामा मस्जिद ईदगाह में तरावीह की नमाज में कुरान के पांच पारे पढ़े जाएंगे। मस्जिद में ईशा की बा-जमात नमाज आठ बजे होगी। यह बात इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल में रमजान माह को लेकर सोमवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कही। उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद ईदगाह में महिलाओं के लिए भी बा-जमात नमाज पढ़ने का इंतजाम किया गया है। मौलाना ने कहा कि रमजान का महीना बड़ी रहमत व बरकत वाला महीना है। रोजा दोजख से बचने के लिए ढाल है। रोजेदार को चाहिए कि वह अपने रोजे की हिफाजत करे। रोजे की हालत में जहालत और फिजूल की बात न करें। यदि कोई रोजेदार से झगड़ा करे, बुरा भला कहे तो उसका जवाब सिर्फ यह होना...