मुरादाबाद, मार्च 2 -- फोटो 5 ,बाजार में खरीदारी करते लोग। रविवार को रमजान का पहला रोजा इफ्तार के साथ रोजेदारों ने खुदा से रहमत और मगफिरत की दुआएं मांगी। मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। अजान की आवाज सुनते ही रोजेदार मस्जिदों का रुख कर रहे हैं। अल्लाह का हर बंदा इबादत में मशगूल है। ऐसा माहौल पूरे साल में केवल रमज़ान के महीने में ही देखने को मिलता है। जब मुस्लिम समुदाय के लोग पांचों वक्त की नमाज पाबंदी से पढ़ने के साथ ही तरावीह की नमाज पढ़ते हैं। रमजान माह को तीन अशरों में बांटा गया है। पहला अशरा रहमत, दूसरा अशरा मगफिरत, तीसरा अशरा जहन्नुम से निजात। अभी पहला अशरा रहमत शुरू हो चुका है। इस अशरे में रोजेदार कारोबार में बरकत की दुआ मांगते हैं। तहसील इमाम इमाम कारी अब्दुल मुईद ने लोगों से रोजे रखकर इबादत करने की अपील की। इंसेट भीड़ व अतिक्रमण से लग...