बिजनौर, मार्च 4 -- आरकेएसएम पब्लिक स्कूल में माह ए रमजान में पहली बार रोजा रखने वाले छोटे छोटे बीस मुस्लिम बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। मंगलवार को सर्वधर्म सदभाव के तहत आरकेएसएम स्कूल के बच्चों को कोआर्डिनेटर कमलजीत सिंह नूर व इरम परवीन ने रमज़ान के विषय मे बताया।उन्होंने कहा कि सभी धर्म इंसान को प्रेम, भाईचारे, अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार होने,बुराई त्यागकर अच्छाई ग्रहण करने की शिक्षा देते है। रमजान एक पवित्र महीना है जिसमें रोजा रखने व अल्लाह की इबादत करने का सत्तर गुना शबाब मिलता है। भूख प्यास का एहसास कर जरूरतमन्द की सेवा करें। जिन मुस्लिम बच्चों ने रोजा रखा है उनके लिये जरूरी है कि वे अपने माता पिता गुरुजन के प्रति आज्ञाकारी बने, झूठ न बोले, किसी की बुराई न करें, अपनी पढ़ाई मन लगाकर करें। प्रधानाचार्य आशाराम, शिक...