मुंगेर, मार्च 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । लखीसराय-मुंगेर मुख्य मार्ग पर बाहाचौकी के समीप गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में टोटो पर सवार एक ही परिवार की एक महिला व दो बच्चे सहित 3 लोग घायल हो गए। वे लोग रमजान के महीने में टोटो से जकात व फितरा मांगने मेदनीचौकी जा रहे थे। जानकारी के अनुसार पूरबसराय कमेला रोड निवासी मो.गुलफाम उसकी पत्नी 45 वर्षीय चुन्नी खातुन, उसका पुत्र 12 वर्षीय मो.रेहान व 11 वर्षीय मो.इरफान एक टोटो पर लाउडीस्पीकर लगाकर रमजान के महीने में जकात व फितरा मांगने के लिए निकले थे। वे लोग रमजान के महीने में जकात व फितरा मांगने टोटो से मेदनीचौकी जा रहे थे। इसी दौरान बाहाचौकी के समीप टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में टोटो पर सवार मां व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि टोटो चला र...