जहानाबाद, मार्च 24 -- जहानाबाद, निज संवाददाता कायनात इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्रों, कर्मचारियों, अभिभावकों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर शकील अहमद ककवी ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में एकता और आपसी समझ को बढ़ावा दिया जा सके। इफ्तार कार्यक्रम में सामूहिक रूप से रोजा खोला गया, जो स्कूल के सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने इस पवित्र महीने के दौरान करुणा और एकजुटता के महत्व पर जोर दिया। यह कार्यक्रम कायनात इंटरनेशनल स्कूल की जीवंत और समावेशी समुदाय बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...