नई दिल्ली, मार्च 17 -- Ramadan Special Recipe: इस्लामी कैलेंडर के 9वें महीने को रमजान कहा जाता है। यह पाक महीना दुनिया भर के मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है। इस पूरे महीने इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रोजा रखते हुए अल्लाह की इबादत करते हैं। रमजान के दौरान इफ्तार और सहरी का खास महत्व होता है। अगर आप भी रोजेदार हैं और इफ्तार के लिए कोई टेस्टी रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो मुगलई चिकन की ये टेस्टी रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। यह रेसिपी टेस्टी होने के साथ बेहद कम समय में बनकर तैयार भी हो जाती है।मुगलई चिकन बनाने के लिए सामग्री -6-7 लौंग -10-12 काली मिर्च -2 काली इलायची -2 हरी इलायची -1 इंच लंबा दालचीनी का टुकड़ा -1 जावित्री -¼ जायफल -2 तेज पत्ते -4-5 सूखी लाल मिर्च -2 बड़े चम्मच घी -2 बड़े चम्मच तेल -250 ग्राम लाल प्याज (पतले कटे हुए) -500 ग्राम बोनल...