जौनपुर, फरवरी 28 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद रमजान इस्लाम का सबसे पवित्र महीना है। जिसे अल्लाह ने तमाम महीनों से बेहतर बनाया है। यह आत्मशुद्धि, ईमान को मजबूत करने, गुनाहों की माफी और जन्नत पाने का महीना है। यह बातें कस्बा निवासी हाफिज आमिर शिराजी ने बताते हुए कहा कि इस महीने में अल्लाह की खास रहमत बरसती है। जिससे दिल को सुकून और आत्मा को ताजगी मिलती है। हमें चाहिए कि इस महीने का अच्छे से स्वागत करें। इसे पूरी तैयारी के साथ गुजारें। ताकि इसकी तमाम बरकतों से फायदा उठा सकें। उन्होंने बताया कि कुरआन में अल्लाह ने रमजान को खास दर्जा दिया है। इस महीने में इंसानों की हिदायत के लिए एक पाक किताब उतारी गयी। जो सही रास्ता दिखाने वाली है। इस महीने में रोजे का हुक्म दिया गया। ताकि इंसान अपने अंदर सब्र और अल्लाह का डर तकवा पैदा करे। यह बुरी आदत...