कार्यालय संवाददाता, मार्च 1 -- मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार शाम आसमान पर नजरें गड़ाए रखीं लेकिन माह-ए-रमजान के चांद का दीदार नहीं हुआ। उलमा कराम ने पुष्टि की है कि माह-ए-रमजान का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए अब पहला रोजा रविवार दो मार्च से शुरू होगा। जबकि तरावीह की नमाज शनिवार एक मार्च की रात से ही शुरू हो जाएगी। वहीं रमजान को देखते हुए लखनऊ के बाजार गुलजार हो गए हैं। खासकर अमीनाबाद, चौक, नक्खास, खदरा आदि बाजारों में सहरी और इफ्तारी के सामानों की खरीदारी तेज हो गई है। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष एवं शाही इमाम लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैयद सैफ अब्बास नकवी ने रमजानुल मुबारक का चांद नहीं देखे जाने और पहला रोजा दो मार्च को होने की घोषणा की। रमजान बरकतों का महीना रमजान आमद से पहले मस्जिद दरगाह श...