कटिहार, मार्च 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पाक महीने रमजान की शुरुआत के साथ ही इबादत और रोजे का सिलसिला जारी है। सोमवार को अकीदतमंदों ने पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ दूसरा रोजा रखा। मस्जिदों में नमाज और तरावीह के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही रोजेदार इबादत में मशगूल रहे और दिनभर संयम व सब्र के साथ रोजा रखा। शाम होते ही इफ्तार की तैयारियों में रौनक बढ़ गई। बाजारों में खजूर, फल, और मेवा की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। लोग इफ्तार के लिए विशेष सामग्री खरीदते नजर आए। होटल और रेहड़ी वालों ने भी इफ्तार के लिए खास पकवान तैयार किए। शरबत, पकौड़े, समोसे और अन्य व्यंजनों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें दिखीं। दावत-ए-इफ्तार का दौर जारी जिले के कई जगहों पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जहां सभी धर्मों के लोग भाईचारे के संदेश के सा...