आगरा, मार्च 4 -- नगर के मोहल्ला नगला इमाम बख्श वार्ड नंबर 21 और 23 में स्थानीय लोग गंदगी से परेशान हैं। रमजान माह में लोगों ने नगर पालिका से सफाई व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की है। मंगलवार को मोहम्मद शरीफ ने बताया कि रमजान के माह में लोग हर रोज रोजा रख रहे हैं। मस्जिदों में नमाज अता करने जाते हैं। सफाई कर्मचारी लिए की कीचड़ निकालकर सड़क किनारे छोड़ देते हैं। यह कीचड़ सड़क पर पड़ी रहती है और जिसे जानवरी सड़कों पर बिखेर देते हैं। नालियों से निकाली गई कीचड़ सड़क से तुरत हटवाई जाए। कस्बा में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाए। जिससे लोगों को आने-जाने में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से मोहम्मद शरीफ, बाबू, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद मुशीर, हसमुद्दीन, मोहम्मद फईम, मुबीन, इस्लाम, हारून,...