चतरा, मार्च 7 -- चतरा, प्रतिनिधि। रमजान माह का पहला जुमा पर जिला मुख्यालय के विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में नमाजियों की खूब भीड़ उमड़ी। कई मस्जिदों में तो इतनी भीड़ रही कि लोगों को बाहर नमाज अदा करना पड़ा। सबसे अधिक भीड़ खान्काह मस्जिद, रायन मुहल्ला मस्जिद, नूरनगर की मस्जिद और जामा मस्जिद में देखी गयी। जुमा नमाज को लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सुबह से ही काफी गहमा गहमी रही। बच्चे, बुढ़े जावान सभी मस्जिदों में अपनी जगह लेने के लिये नमाज शुरू होने से एक से डेढ़ घंटे पहले ही मस्जिद में पहुंच गये थे। एक तो रोजा, उपर से पहला जुमा, ऐसा लग रहा था जैसे लोगों में ईद की खुशी आज ही आ गयी हो। मस्जिदों में तकरीर के दौरान रोजे की फजीलत पर बयान किया गया। बताया गया कि नमाज का पाबंद जरूर हों। लोग केवल नमाज में ही पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं, बाकि दिन जुमा ...