मुरादाबाद, मार्च 17 -- सोलहवें रोजे के साथ रोजा इफ्तारी की महफिलें भी सजने लगीं हैं। सोमवार को किसरौल स्थित सुल्ताना मदीना मस्जिद में कामरान और फरजन अली ने रोजा इफ्तार कराया। मोहम्मद कामरान ने कहा कि हर मुसलमान को अपने मोहल्ले की मस्जिदों में इफ्तार कराते रहना चाहिए। इस इफ्तार का सबाव अल्लाह ताला खुद देता है। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को रोजा रखना और नमाज पढ़ते रहनी चाहिए। इंतजामिया इफ्तार में फैजान, आसिम, शमशेर अली, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद वसीम, शुएब, अरशद, फरजन काशिफ, आरिफ, लाईक, शाहिद, मोहम्मद राशिद, इनामुल हक आदि रहे। शाह मुकम्मल में कलाम पाक मुकम्मल मुरादाबाद। दरगाह हजरत सैय्यद शाह मुकम्मल में आज कलाम पाक मुकम्मल हुआ। हाफिज अलतमश ने दो पारे रोज सुनाए। हाफिज अंजार ने सामा के तौर पर सुना। इससे पहले इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें तमाम ...