लखनऊ, मार्च 1 -- डीजीपी ने कई निर्देश दिए मातहतों को, प्रमुख स्थानों पर गश्त के आदेश फ्लैग मार्च भी निकालेगी पुलिस लखनऊ, प्रमुख संवाददाता डीजीपी ने रमजान व ईद-उल-फितर को देखते हुए सभी जिलों के एसपी व पुलिस कमिश्नर से सतर्कता बरतने को कहा है। डीजीपी ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था करने के अलावा अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। सभी धार्मिक स्थानों पर पर्याप्य सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा है। इसके अलावा फ्लैग मार्च करने के भी निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिया है कि सभी थानों पर त्योहार रजिस्टर को देख लिया जाए। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर होने वाले आयोजनों के संचालक, पीस कमेटी और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर ली जाए। संवेदनशील स्थानों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत...