नई दिल्ली, मार्च 10 -- जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में रमजान महीने में हुए फैशन शो पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। फैशन शो पर कट्टरपंथी नेताओं और सीएम उमर अब्दुल्ला की नाराजगी के बाद प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी शिवन भाटिया और नरेश कुकरेजा को आलोचना का सामना करना पड़ा है। इस बढ़ते विवाद के बीच, डिजाइनरों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इस मामले में सीएम उमर अब्दुल्ला ऐक्शन के निर्देश दे चुके हैं।कट्टरपंथी नेताओं और राजनीतिक हस्तियों की नाराजगी दिल्ली स्थित डिज़ाइनर जोड़ी ने 7 मार्च को गुलमर्ग में अपने स्कीवियर कलेक्शन का प्रदर्शन किया, जो उनके ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ का हिस्सा था। हालांकि, यह आयोजन धार्मिक और राजनीतिक नेताओं की आलोचना के केंद्र में आ गया। कश्मीर के नेता मीरवाइज उमर फारूक ने इस आयोजन को "अस्वीकार्य" बताते हुए कहा, "रमज़ान के पवित्...