अमरोहा, फरवरी 28 -- मुस्लिम कमेटी के संयोजन में बुधवार रात इस्तकबाल माहे रमजान शीर्षक से महफिल का आयोजन हुआ। उलेमाओं ने मुकद्दस महीने का ज्यादा वक्त इबादत में गुजारने की सीख दी। शायरों ने नातिया कलाम पेशकर महफिल में नूरानियत का रंग भर दिया। शहर के मोहल्ला सराय कोहना में सैय्यद इकराम हुसैन जैदी के आवास पर बुधवार रात सजी महफिल की शुरुआत कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। मौलाना साद अमरोहवी, ज़ुबैर इब्ने सैफी व शमीम अमरोहवी ने नात शरीफ का नजराना पेश किया। मुफ्ती मोहम्मद जाहिद ने रमजान की अहमियत और फजीलत बयां की। कहा कि रमजानुल मुबारक का महीना नेकियों और बरकतों का महीना है। इसकी जितनी फजीलत बयां की जाए कम ही कम है। कहा कि रमजान में पांच वक्त की नमाज जमात के साथ अदा करते हुए रोजों का एहतमाम करें। दिल लगाकर कुरआने करीम की रोजाना तिलावत और नवाफिल के ...