कानपुर, नवम्बर 20 -- दारुल उलूम जिया ए मुस्तफा फहीमा बाद में गुरुवार को रमजान टाइमिंग विवाद को लेकर बैठक हुई। इसके लिए दो उलमा को नामित किया गया है जो विगत वर्ष नया कैलेंडर जारी करने वालों से संवाद कर हल निकालेंगे। बैठक के दौरान उम्मीद पोर्टल में जल्द पंजीकरण कराने, मस्जिदों के इमाम से राब्ता कायम करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, नायब शहर काजी कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, मुफ्ती रफी अहमद निजामी, मौलाना अबू सईद बरकाती, मौलाना मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही, ईश्वर रहमान नूरी, कारी अब्दुल मुत्तलिब, मौलाना फजल करीम और मौलाना तहसीन रजा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...