मेरठ, मार्च 1 -- मेरठ। रमजान का मुकद्दस महीना शुरू होने जा रहा है। रविवार से पहला रोजा शुरू होगा। इसके चलते बाजारों में रौनक बढ़ गई है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और रोजा रखने के लिए खास तैयारियां करते हैं। बाजारों में खजूर, सूखे मेवे और सहरी-इफ्तार की चीजों की मांग बढ़ गई है, साथ ही दुकानों पर खरीदारों की भीड़ भी नजर आई। शुक्रवार को चांद नजर नहीं आने के कारण पहला रोजा रविवार को शुरू होगा। जहां रमजान से पहले शहर के घंटाघर, हापुड़ अड्डा सहित कई बाजारों में दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली, वहीं कई दुकानों पर खजूर की कई वैरायटियां भी देखने को मिलीं। बताया गया कि रमजान में खजूर की मांग सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि इफ्तार के समय खजूर से ही रोजा खोला जाता है। बाजारों में अजबा, मरीयम, कलमी, सफावी और इरा...