बेहट(सहारनपुर) संवाददाता, मार्च 10 -- फेसबुक पर रमजान और इस्लाम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सोमवार को मुस्लिम समाज का आक्रोश फूट पड़ा। युवाओं की भीड़ ने हाईवे जाम करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले भीड़ को समझाने का प्रयास किया मगर स्थिति काबू से बाहर होते देख लाठियां चलाईं और भीड़ को तितर-वितर किया। इसके बाद पुलिस ने कस्बे में दुकानों, रेहड़ी, चौराहों और गलियों में टोलियां बनाकर खड़े युवाओं को भी भगाया। भीड़ में शामिल कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोमवार को इंस्टाग्राम पर कुछ युवाओं के आह्वान पर भारी संख्या में भीड़ कस्बे के बस स्टैंड के पास एकत्र हो गई और हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हाईवे से हटने की अपील करते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड...