हल्द्वानी, मार्च 2 -- हल्द्वानी संवाददाता। माह रमजान की शुरुआत रविवार से हो चुकी है। पहले रोज पर रविवार शाम मीरा मार्ग स्थित जामा मस्जिद में सामूहिक रोजा इफ्तार हुआ। काजी-ए-शहर शेख़ मुफ़्ती मुहम्मद आज़म कादरी बरेलवी ने बताया कि शहर के अन्य मस्जिदों में भी पूरे रमजान के महीने इफ्तार के आयोजन होंगे। रमजान में पूरे महीने रोजे रखे जाते हैं और पांच वक्त की नमाज अदा की जाती है। इस दौरान सहरी और इफ्तार का विशेष महत्व होता है। शहर की ज़ामा मस्जिद में रविवार को पहले रोज़े के दिन इफ्तार का आयोजन हुआ, जिसमें रोज़ेदारों ने सामूहिक रूप से रोजा खोला। मस्जिद में खजूर, फल, पकौड़े और अन्य व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। काजी-ए-शहर शेख मुफ़्ती मुहम्मद आज़म क़ादरी बरेलवी ने बताया कि पूरे रमज़ान माह में मस्जिदों में इफ्तार की व्यवस्था जारी रहेगी। कहा कि रोजे ...