बदायूं, मार्च 8 -- माह-ए-रमजान के पहले जुमे की नमाज जिला मुख्यालय सहित देहात क्षेत्र की विभिन्न मसाजिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज के बाद रहमत और बरकत की दुआएं मांगी गई। रमजान के पहले जुमा की नमाज अदा करने के लिए शहर और आसपास की विभिन्न मसाजिदों में रोजेदारों की खासी भीड़ रही। शहर की स्थित जामा मस्जिद में नमाजियों की संख्या काफी अधिक थी। रमजान के पहले शुक्रवार को अजान होते ही नमाजी मस्जिदों की और दौड़ पड़े। रमजान के पहले जुमे की नमाज दोपहर एक बजे से लेकर ढाई बजे तक अदा कराई गई। जहां पूरे अकीदत के साथ रोजेदारों ने नमाज अदा की। इससे पहले उलेमाओं ने जकात फितरा गरीब बेसहारा की मदद करने की बात कही और रमजान को बरकतों का और रहमतों का महीना बताते हुए इसकी तफसील से फजीलत बयान की। उलेमाओं ने कहा कि यह रमजान शरीफ का महीना है, जो रहमत मगफिरत और ...