मुरादाबाद, मार्च 7 -- थाना क्षेत्र में रमजान के महीने पर पहले जुमे के दिन बड़ी संख्या में लोगों ने मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा की और रोजे रखे। इस दौरान पीपलसाना मुख्य बाजार और नगर पंचायत भोजपुर के मुख्य बाजार में भीड़-भाड़ भी देखने को मिली। ग्राम पीपलसाना के मोहल्ला शाही मस्जिद के इमाम कारी अहमद अली ने जुमे पर नमाज पढ़कर दुआएं की, जिसमें उन्होंने हिंदुस्तान की तरक्की के लिए,बेबा, यतीम, बच्चों के लिए भी दुआ की तथा लंबे समय से बीमार और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए भी दुआएं की गई। उन्होंने बताया कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है, सब लोग प्यार मोहब्बत के साथ रोजे रखें, गलत कामों से बचे। अल्लाह ने आपको अगर दौलत दी है, तो उसे गरीबों में खर्च करें, सभी जगह क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। इस दौरान थाना पुलिस भी अपने क्षेत्र के...