बांका, मार्च 8 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। रमजान के पाक महीने की शुरुआत 2 मार्च से हो गया है। इसके साथ ही जिले भर के मस्जिदों व घरों में इबादत का दौर भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को छठा रोजा रखकर समुदाय के लोगों ने पहले जुमे की नमाज अदा की। इसको लेकर रोजेदारों में खासा उत्साह था। पहले जुमे की नमाज अदा करने के लिए शहर समेत ग्रामीण इलाके के मस्जिदों में रोजेदारों की भारी भीड़ पहुंची। शहर के शिवाजी चौक स्थित जामा मस्जिद एवं मलिक टोला मस्जिद में नमाज अदा करने एवं जगह पाने के लिए रोजेदार सुबह से ही पहुंचने लगे थे। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग निर्धारित समय से काफी पहले मस्जिद पहुंच गए। नमाज के वक्त से पहले शहर का जामा मस्जिद नमाजियों से फूल हो गया। रोजेदारों की भीड़ को देखते हुए मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने पहले से ही टेंट व त्रिपाल लगाकर नमाज अदा क...