बहराइच, मार्च 7 -- शहर व ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में जुटे रोजेदार दरगाह में जायरीन की सुविधा को रहे वजू आदि के इंतजाम बहराइच, संवाददाता। इबादत व बरकत के महीने रमजान के पहले जुमा पर शहर व ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ जुटी। रोजेदारों ने अकीदत से जुमा की नमाज अदा की। शहर की दरगाह की अंदरूनी शाही मस्जिद मे नौचंदी मेले मे आए जायरीन के जुमा की नमाज को लेकर विशेष इन्तजाम किए गए। उधर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा का पहरा रहा। उलमा ने अपने खुतबे में रोजेदारों को अमन के रास्ते पर चलने का पैगाम दिया। शहर की काजीपुरा स्थित जामा मस्जिद में मौलाना वली उल्लाह मजाहिरी ने खुतबा पढ़ा। रमजान के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद अकीदत से नमाज हुई। शहर की सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह स्थित अंदरूनी शाही मस्जिद मे मौल...