फरीदाबाद, मार्च 8 -- फरीदाबाद। रमजान मुबारक महीने के पहले जुमे की नमाज दोपहर को अदा की गई। इसके लिए मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते मस्जिदों में जगह कम पड़ गई। नमाजियों को बाहर जमात बनानी पड़ी। सुरक्षा और ट्रैफ़िक नियंत्रण को लेकर पुलिस भी मस्जिदों के बाहर तैनात रही। देश की तरक्की और अमन के लिए हुई दुआ रमजान माह के पहले जुमे को लेकर रोजेदारों में सुबह से ही उत्साह था। उन्होंने नमाज अदा करने के लिए पहले ही अपनी तैयारी कर ली थी। दिनचर्या में बदलाव कर लिया था। अनेक ऐसे रोजेदार भी थे, जिन्होंने नए कपड़े पहनें और अपने बच्चों को लेकर समय से मस्जिद पहुंचे। दोपहर करीब दो बजे हुई नमाज के दौरान नमाजियों ने देश की तरक्की और अमन के लिए खुदा से दुआ की। नमाजी जाकिर, उस्मान, सलीम आदि ने बताया कि उन्होंने अभी तक सभी रोजे रखें हैं और आज नमाज ...