शामली, मार्च 8 -- कस्बें में पवित्र माह रमजानुल मुबारक के पहले जुमे की नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा की गई। भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोजा रखा और जुमे की नमाज अदा की। जुमे की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पहुंचे जिस कारण मस्जिदें खचाखच भरी रही। रमजानुल मुबारक के पहले रोजे पर मुस्लिम अकीदतमंदों ने सहरी से ही रोजे और नमाज तैयारियां शुरू कर दी थी। लोगों ने नहाने के बाद नये कपडे पहने और खुशबू लगाई। बच्चों ने रोजे रखे और नमाज का भी अहतमाम किया। इस दौरान बाजारों किरयाना, फल सब्जी आदि की खरीदारी करने वालों की भारी भीड रही। जलालाबाद की जामा मस्जिद में मौलाना एनुल हक साहब ने नमाज अदा कराई, मौलवियों वाली मस्जिद में मौलाना सैयद शारिक हुसैन ने, मेम्बर वाली मस्जिद में मुफ्ती दानिश साहब ने, मदरसे ...