छपरा, मार्च 8 -- मस्जिदों में अकीदत के साथ उमड़ी रोजेदारों की भीड़ रमजान सभी महीनों में बेहतर महीना छपरा, नगर प्रतिनिधि।रमजान के पहले जुमा (शुक्रवार) को जिला के शहर समेत ग्रामीण इलाकों में रोजेदार भाइयों ने नमाज-ए-जुमा अदा किया और देश के अमन व तरक्की की दुआएं की। नमाज से पहले ओलेमा-ए-कराम और मस्जिदों के इमामों ने रमजान की फजीलत और अहमियत को बयान करते हुए मुसलमानों से इस इस अहम इबादत को अदा करने की अपील की। जुमा की आजान होने से पूर्व ही लोगों की भीड़ मस्जिद की ओर जाने लगी। मस्जिद में भी भीड़ के मद्देनजर खास इंतजाम किये गये थे। शहर के मौला मस्जिद के इमाम मौलाना जाकिर ने कहा कि हज़रत सलमान फारसी कहते हैं कि शाबान (शब- ए-बारात) की आखरी तिथि को पैगंबर मुहम्मद ने संबोधित करते हुए कहा कि तुम पर एक बड़ा शानदार बा बरकत महीना सायाफगन होने वाला है। ...