संभल, मार्च 23 -- पवित्र रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को जिलेभर की मस्जिदों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मस्जिदों के आस-पास पुलिस प्रशासन की ओर भारी पुलिस बल तैनात रहा। लोगों ने देश में अमन चैन के लिए दुआ की। वहीं नमाजियों को रमजान के दूसरे अशरे की जानकारी दी गई। साथ ही देश व कौम की तरक्की के लिए दुआ की गई।मुकद्दस रमजानुल मुबारक का दूसरा जुमा शांतिपूर्ण तरीके से मुकम्मल हो गया। रोज़ेदार नमाज़ी बारगाहे खुदा में बड़ी शिद्दत और मोहब्बत से सजदा करते नज़र आए। शहर इमाम जामा मस्जिद संभल हजरत मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने शाही मेंबर से खुदबा पेश किया और नमाजे जुमा अदा कराते हुए बरगाहे खुदा मे हाथ उठाकर कोमो मिल्लत की तरक्की व मुल्क में अमन शांति एवं भाईचारे को दुआ कराई। सैकड़ों हाथ दुआ के लिए उठे। इस मौके पर जामा मस्जिद मे अन्य जुमे के मुकाबले...