बेगुसराय, मार्च 1 -- खोदावन्दपुर। प्रखंड क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर सहित अनेक गाों में रमजानुलमुबारक के चांद का दीदार शनिवार की शाम हुआ। रविवार से रमज़ान का पहला रोज़ा शुरू होगा। चांद दिखते ही लोगों में खुशी देखी गई। हर कोई एक दूसरे को रमजानुलमुबारक की बधाई दे रहे थे। चांद दिखते ही सभी मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज शुरू हो गई। लोगों ने रविवार के पहले रोजे की नीयत कर रमज़ान की शुरुआत की। (नि.प्र.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...