हापुड़, मार्च 2 -- हापुड़। रमजान का मुबारक महीना आज से शुरू हो जाएगा। ऐसे में पवित्र रमजान से एक दिन पहले शहर के बाजार सजकर तैयार हो गए है। रोजेदारों के लिए खाद्य वस्तुओं से सजी दुकानों पर फैनी की बहार तो फल बाजार में खजूर भी अनोखे अंदाज में सजाए गए है। रमजान शुरू होने की पूर्व संध्या यानि शनिवार को बाजारों में इन दुकानों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने खरीददारी में दिलचस्पी दिखाई। रविवार (आज) से रमजान माह शुरू हो रहा है। तमाम रोजेदार पूरे महीने रोजा रखते है, लेकिन अधिकांश के लिए पहला दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। रमजान के आगाज को लेकर शहर के पूराना बाजार, सिकंदरगेट, बुलंदशहर रोड, कोठी गेट आदि बाजारों के आसपास की दुकानें फैनी से सजी नजर आ रही है। साथ ही डबल रोटी, टोस्ट सहित सूजी मैदा के अन्य कई तरह के उत्पाद भी सजे दिखे। फल बाजार में विक्रेता...