हजारीबाग, मार्च 1 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। इस्लाम धर्म में विशेष महत्व रखने वाला पवित्र महीना रमजान 2 मार्च से शुरू हो रहा है। 28 फरवरी को चांद नहीं दिखने के कारण 2 मार्च को पहला रोजा शुरू हो रहा है। हजारीबाग में भी रमजान को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। मस्जिदों में रोशनी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इधर मौसम दिन में गर्म होने लगा है वैसे रात में हल्की ठंड रह रही है। इस्लामी विद्वानों और धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि इस पवित्र महीने का सम्मान करें और समाज में अमन-चैन और भाईचारे का संदेश फैलाएं। रविवार को इफ्तार 5:51 बजे होगा। वहीं सोमवार को सेहरी 4:55 बजे होगी। रमजान का पहला अशरा (दस दिवसीय चरण) रहमत यानी अल्लाह की रहमत और कृपा का होता है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखेंगे। इबादत में मशगूल रहेंग...