शामली, मार्च 7 -- गुरूवार को आगामी त्यौहारों के मददेनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम विनय कुमार सिंह भदौरियां ने दोनों धर्मों के लोगों से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने और आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की। गुरुवार को शहर कोतवाली परिसर में एसडीएम विनय कुमार सिंह भदौरिया की अध्यक्ष में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किय गया। बैठक में पहुंचे हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्मो के लोगों ने अपने विचार रखे। उन्होने माहे रमजान और होली पर्व को लेकर गली मोहल्लों में साफ-सफाई व्यावस्था बेहतर कराये जाने की मांग की। एसडीएम विनय कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि रमजान माह के बीच में ही होली का पर्व आ रहा है। पर्व पर आपसी भाईचारा कायम रखे और दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण त्योहार बनाये। उन्होंने कहा कि अगर अनजाने मे...