धनबाद, मई 4 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा रमजानपुर मोड़ के समीप शनिवार को दिनदहाड़े बाईक सवार दो अपराधियों ने झमाडा के सेवानिवृतकर्मी आफताब आलम से 50 हजार रुपए झपट भाग निकले। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत जोड़ापोखर पुलिस से की है। पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस को दिए शिकायत में आफताब ने कहा है कि शनिवार की दोपहर बैंक ऑफ इंडिया एनाइस्लामपुर शाखा से 50 हजार रुपए की निकासी कर झोला में रख जामाडोबा बाजार होते हुए रमजानपुर घर जा रहे थे। तभी रमजानपुर मोड़ के समीप पीछे से आ रहे बाईक सवार अपराधियों ने रुपए से भरा झोला हाथ से झपट लिया व फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...