आजमगढ़, मार्च 1 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार की देर शाम को डीएम नवनीत सिंह चहल ने एसपी हेमराज मीना की उपस्थिति में रमजान और होली पर्व को लेकर बैठक की। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को अभी से अलर्ट करते हुए त्योहारों पर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही एसपी ने भी सभी थाना प्रभारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को आकस्मिकता की स्थिति में मंडलीय/जिला चिकित्सालय एवं सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा कि सभी चिकित्सक/कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को नगर निकायों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। अग्...