प्रयागराज, जून 6 -- ईद ए क़ुरबां (ईदुल अजहा) शनिवार को अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ मनाया जाएगा। हज़रत इब्राहीम की सुन्नत पर अमल करते हुए दुम्बों व बकरों की कुर्बानी दी जाएगी। उससे पहले रब की रज़ा के लिए शहरभर की मस्जिदों में विशेष नमाज पढ़ी जाएगी। मस्जिद अय्यूब अंसारी करेली 60 फिट रोड में सबसे पहले सुबह छह बजे होगी तो आखिरी नमाज़ दस बजे दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद व 10:30 बजे चक जीरो रोड शिया जामा मस्जिद में होगी। उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक चौक जामा मस्जिद, शिया जामा मस्जिद चक जीरो रोड, ईदगाह, मस्जिद शाह वसीउल्ला रौशन बाग, शिया जामा मस्जिद करेली मस्जिद ए खदीजा, मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाजार, मस्जिद खानकाह दायरा शाह अजमल सहित सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में तय समय पर नमाज़ अदा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...