बांका, अगस्त 11 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया प्रखंड अंतर्गत करहरिया पंचायत स्थित रब्बीडीह गांव के ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे। आवागमन हेतु मिर्चीनी नदी में आज तक पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीण व पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में रविवार को आयोजित ग्रामीणों की बैठक की अध्यक्षता वाहिद अंसारी ने की। दर्जनों की संख्या में बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पूर्व अगर रब्बीडीह गांव के समीप मिर्चीनी नदी पर पुल का निर्माण नहीं होता है, तो हम सभी ग्रामीण मतदान नहीं करते हुए चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया । कहा कि आजादी के करीब 8 दशक बाद भी नदी में पुल नहीं बना। इस कारण ...