नोएडा, अक्टूबर 24 -- रबूपुरा, संवाददाता। रबूपुरा कस्बे में करीब एक सप्ताह पहले मारपीट में घायल हुए दलित युवक की गुरुवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह रबूपुरा गोल चक्कर पर जाम लगाकर हंगामा किया। विधायक ने मृतक के दादा की मुख्यमंत्री से फोन पर बात कराई। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। कस्बे के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी अनिकेत, सुमित और राजकरण के ऊपर दस से अधिक लोगों ने 15 अक्तूबर को लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला किया था। हमलावर अनिकेत और सुमित को मरणासन्न हालत में झाड़ियों में फेंककर भाग गए थे। घायल सुमित के भाई मामचंद की शिकायत पर पुलिस ने युवराज, जीतू, रचित, सुनील, अंकित और पवन समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...