कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि रबी सीजन को लेकर फसलों की बुआई शुरू होते ही नकली रासायनिक खाद बीज की तस्करी बंगाल के रास्ते होती है l किसानों को ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली खाद बीज बेचा जाता है l कई खाद बीज विक्रेताओं द्वारा किसानों को खरीद के एवज में रसीद तक नहीं दी जाती है l जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि नकली खाद बीज को लेकर विभाग सख्त है l सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में उर्वरक दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया गया है l जानकारी के मुताबिक बंगाल के हरिश्चंद्र से नकली डीएपी खाद की खेप रोशना व लाभा के रास्ते प्राणपुर, बरारी सहित अन्य प्रखंडों में खपाया जाता है l वहीं नकली खाद, बीज की तस्करी को लेकर बलरामपुर ट्रांजिट रूट बनता जा रहा है l बंगाल की सीमा से करीब होने के कारण विभिन्न प्र...