सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही जिले के किसानों की सबसे बड़ी चिंता खाद की उपलब्धता को लेकर रहती है। लेकिन इस बार प्रशासन ने पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं। जिला कृषि विभाग ने यह स्पष्ट किया गया कि जिले में यूरिया की किसी प्रकार की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त भंडार बनाया गया है, और आपूर्ति व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिले के विभिन्न गोदामों में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। रबी फसल-विशेषकर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की जरूरतों को देखते हुए जिले में अभी तक निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक खाद की आपूर्ति पहुंचाई जा चुकी है। कृषि विभाग ने जानकारी दी कि जिले में यूरिया की नियमित आपूर्ति जारी है। इसके लिए उर्वरक कंपनियों के साथ ...