मोतिहारी, दिसम्बर 15 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता । जिले में रबी सीजन में गेहूं की बुआई लक्ष्य से काफी पीछे है। विगत अक्टूबर माह में बाढ़ व अतिवृष्टि से खेत में अधिक नमी का होना गेहूं बुआई के पिछड़ने का कारण बताया जा रहा है। जिले में 1.35 लाख हेक्टेयर में गेहूं बुआई का लक्ष्य कृषि विभाग ने निर्धारित किया है। इसके विरुद्ध करीब 50 प्रतिशत गेहूं की बुआई हो चुकी है। हालांकि जो तेरह ब्लॉक बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित रहे,उन ब्लॉक में गेहूं की खेती काफी पीछे चल रही है। किसान खेत की नमी सूखने के इंतजार में हैं। किसानों को यह चिंता सताने लगी है कि विलंब से गेहूं बुआई करने पर उपज में काफी कमी आ सकती है। 15 दिसंबर तक गेहूं बुआई का पिक सीजन : जिले में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक गेहूं बुआई का पिक सीजन होता है। इस अवधि में गेहूं की बुआई से अच्छी उ...