फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। रबी सीजन में किसानों को भारत सरकार ने सौगात दी है। 21वीं किस्त के रूप में किसानों के खाते में जनपद में 36.60 करोड़ रुपये जारी किए गए हंै। इससे किसानों को रबी सीजन में खाद, बीज आदि में सहूलियत मिलेगी। फार्मर रजिस्ट्री के बगैर पेच के ही फिलहाल राशि जारी की गयी है। अगली किस्त बगैर फार्मर रजिस्ट्री के किसानों को नही जारी होगी। जनपद के किसान 21वीं किस्त के लिए रबी सीजन के बीच इंतजार कर रहे थे। फार्मर रजिस्ट्री के पेंच के चलते किसानों के सामन्ेो ढेरों दिक्कतें थीं। खतौनी में आदेश के अलावा आधार में कई तरह की त्रुटियां होने की वजह से हजारों किसानो की फार्मर रजिस्ट्री नही हो पा रही थी। जनपद में 1 लाख 53 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। अभी भी 97 हजार किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए बक...