शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में रबी सीजन की मांग को देखते हुए यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग के पास वर्तमान में लगभग 17,500 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। पीसीएफ बफर गोदाम में 7,500 मीट्रिक टन सामान्य स्टॉक और 9,951 मीट्रिक टन प्रीपोजिशनिंग स्टॉक भंडारित है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सामान्य स्टॉक से 6,200 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन सभी सहकारी समितियों को कर दिया गया है, जबकि प्रीपोजिशनिंग स्टॉक को भी वितरण के लिए अवमुक्त कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की मांग से पहले ही समितियों पर स्टॉक पहुंचा दिया जाए, ताकि खाद प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सहकारिता विभाग के अनुसार...