लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रबी सीजन में किसानों को समय पर और निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए अभी से चाक-चौबन्द व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि इस कार्य में अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री शाही सोमवार को कृषि निदेशालय में दो महत्वपूर्ण बैठकें कर उर्वरकों की उपलब्धता एवं उसके वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। पहली बैठक में कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ आगामी रबी सीजन के लिए उर्वरक की आपूर्ति और उसकी उपलब्धता पर चर्चा की। मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कंपनियों को दिए गए आपूर्ति लक्ष्य समय से पूरे कराए जाएं और प्राथमिकता के आधार पर वित...